Saas Bahu ke Chutkule | सास बहू के चुटकुले
एक लड़की की नयी नयी शादी हुई,
सास – मेरा बेटा लाखों में एक है
लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया
सास – मेरा बेटा रात को खर्राटे तो नहीं लेता न ?
लड़की – पता नहीं अभी तो शादी को 3 दिन
ही हुए हैं सोयेंगे तो पता चलेगा
***********************************************
मालकिन को बाहर से चिल्लाने की आवाज़ आई ,
मालकिन – बहु कौन है बाहर,
बहु – माँ जी भिखारी था, मैंने भगा दिया ,
मालकिन गुस्से में – अरे कलमुँही मुझसे बिना पूछे
भिखारी को क्यों भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला ,
बहु ने जैसे ही भिखारी को बुलाया ,
भिखारी ख़ुशी से भगा हुआ वापस आया,
मालकिन – सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूँ ,
ख़बरदार जो फिर से भीख माँगने आया, भाग यहाँ से…
**********************************************
Saas Bahu ki Ladai Chutkule
सास ने अपनी नयी बहु से गुस्से में कहा –
मैंने कितनी बार कहा है बहु कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो,
बहु – पर जींस टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मांजी ?
सास भी बड़ी तेज थी, तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा, माथे पे लगा ले बेटी
**********************************************
बहू: मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया!
सास: कोई बात नहीं! ये तो हर पति पत्नी में होता रहता है!
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये
अब लाश का क्या करना है?
**********************************************
नई दुल्हन ससुराल आई, सास ने कहा- बहू,
तुम्हें जो भी बनाना आता है जाकर बना लो, मुझे भी खिलाना
थोड़ी देर में किचन से आवाज़ आई
मम्मी जी, आप वाले में पानी डालूं या सोडा?
More Stories
Funny Jokes in Marathi for Friends; मित्रांसाठी मराठीत भन्नाट फनी जोक्स
Top 50 Chudakkad Jokes That Will Make You Laugh
Palang Tod Jokes Non Veg