Hariyanvi Jokes in Hindi | हरयाणवी चुटकुले इन हिंदी
हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नहीं देता, उनसे लोग सवाल उल्टे करते हैं !
एक हरियाणवी बाल कटवाने गया तो नाई ने पूछा-
ताऊ- बाल छोटे करने हैं के !
हरियाणवी बोल्या- बड़े कर सके तो बड़े कर दे !!
**************************************************
Haryanvi Chutkule Haryanavi in Hindi
जब हरियाणवी ताऊ के पास से गुजरी ताई…
हरियाणा का एक ताऊ कार धो रहा था
तभी पास से एक पड़ोस की महिला वहां से गुजरी…
महिला- कार धो रहे हो क्या ?
ताऊ- ना तो.. पानी पिला रहा इसे
क्या पता खा पी के बस बन जावे…
**************************************************
हरियाणवी चुटकुले एक से बढ़कर एक
ताऊ :- “रै पप्पू इस सोनिया गांधी नै नश-बंदी का Operation तै करवा लिया होगा?”
पप्पू :- “के बात ताऊ?”
ताऊ :- “कदे या इसा इसा पप्पू एक और जाम दे!”
दिखाऊ के 😉 😉 😉
***************************************************
हरयाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया
बॉस – हां तो एक बात का जवाब दो
छोरा – पूछ ले
बॉस – तुम्हारे पास ऐसा क्या है जिसे
देखकर हम तुम्हें नौकरी पर रखें
***************************************************
हरियाणवी भाषा में चुटकुले
छोरा – जेब में कट्टा रखा है
दिखाऊ के 😉 😉 😉
जद बस में कोई छोरी खड़ी हो तो,
वा सीट पै बैठे छोरे नै न्यू देख्या करै,
ज्युकर मैंह्स काटडू नै देख्या करै।
***************************************************
1 मुर्गी ने बाज़ से शादी कर ली
Murga: हम मर गये थे क्या?
Murgi: मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी पर Mom-
Dad चाहते थे लड़का Air-Force में हो.
***************************************************
एक छोरी गाणा गावे थी : “सुबह से ले के शाम तक,
शाम से ले के रात तक मुझे प्यार करो ”
पाच्छे तै ताऊ बोल्या
देख लिए फेर कदे धरण ठुवाती हांडे 😂😂😂
***************************************************
Boy: मैं तेरी दोस्त नहीं बण सकती,म्हारे घरके छो म आवैं सैं
Girl: म्हारे घरक्या नै तो जणु आश्की का डिपलोमा करवा राख्या सै
***************************************************
अध्यापिका- “बहुत तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है”
इसका भविष्य काल बताओ, बामण : इब लाइट जावेगी
***************************************************
Jhandu Ke Haryanvi Chutkule
अपणे फोन का #फ्रंट_कैमरा खोल कै देखो,
आपै समझ ज्याओगे के थारे #छोरी क्यूं ना #सैट होती !!
***************************************************
एक छोरा अपनी गर्लफ्रेंड गेल होटल
में खाणा खाण चल्या गया।
छोरा- मन्नै तेरे तै एक बात करनी सै।
छोरी- हाँ बोल।
छोरा- बुरा ना मानिए।
छोरी- बता के बात सै, कोनी मानूं बुरा।
छोरा- मेरी एक और गर्लफ्रेंड सै।
छोरी- साले तन्नै तो मैं डरा ए दी थी। मन्नै सोच्या तू रपिए ना ले
***************************************************
दिल्ली में…
बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है..!
पापा: ओहो मेरे बेटे को गर्मी लग रही है।
बेटा हम आज ही AC लगवाएँगे..!
इधर हरियाणा में…
बेटा: बाबु मैंने घणी गर्मी लाग्गै है.!
बाबु: आच्छया, चाल तनैे गंजा करवा कै ल्याउंगा.!
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi