Funny Jokes on Engineering Students in Hindi
संता (भीख मांगते हुए) – कुछ दे दे बाबा
बंता – ये लो 10 रुपये, और मुझे आशीर्वाद दो कि मेरी नौकरी लग जाये
संता – कौन सी पढाई की है बच्चा
बंता – इंजीनियरिंग की
संता – तो आशीर्वाद छोड़ चटाई बिछा के
मेरे पास बैठ जा! मैं भी इंजीनियर हूँ 🙂 🙂
*************************************************
प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज 800 रुपए..
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था, तो मेरी भी नहीं थी!
*************************************************
Chintu बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;
लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
Chintu :- Engineering.. और आप ??.
*************************************************
एक बार एक इंजीनियर अपनी चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर लेटा हुआ था।
उसकी मच्छरदानी में एक छेद था, जिससे मच्छर बार- बार उसके अंदर घुस जाते थे।
इंजीनियर परेशान, उसका दिमाग खराब हो गया
उसने मच्छरदानी में एक छेद और किया
और आर-पार उन दोनों छेदों में पाइप डाल दिया
अब मच्छरों का दिमाग खराब इधर से घुसें और उधर निकल जाएं।
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi