विज्ञापन की दुनिया का कमाल देखो
करोड़ो की मर्सिडीज से चलने वाला अमिताभ बताता है कि स्कूटर कोन सा अच्छा है
कभी बाइक लेकर सर्विस सेंटर नही गया धोनी ये बताता है कि
आपकी बाइक के लिये इंजन ऑइल कोन सा सही रहेगा
जिसने कभी किचन में जा कर एक कप चाय न बनाई हो
वो करिश्मा आपको बताती है कोनसे आटे की रोटी अच्छी बनती है
सबसे मजेदार बात गंजे पति की पत्नी जूही चावला सबको ये समझा रही है
कोन से तेल से बाल बढ़ते है|
अंधो के शहर में आईने बिक रहे है
😆😁😆😁😆😆😁😆
***************************************************************************
दिपीका पादुकोण और रणबीर सिंह ने
शादी के बाद नया नाम रखा है..
दिपवीर
दीपिका का शुरू का- “दीप”
रणवीर का बाद का- “वीर”
लेकिन मैं सोच रहा था…
“दिपवीर” ये नाम कुछ खास नहीं लग रहा..
अगर सरनेम से नया नाम बनता, तो ऐसा होता..😜
“पादुसिंग” कैसा रहेता..❓😜😜
***************************************************************************
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते
उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।।
***************************************************************************
अमरेंद्र बाहुबली, लड़कियो और महिलाओं को क्यों पसंद आया ??
पता है?
वो दिखने मे सुंदर था, इसलिये?
नहीं
वो महापराक्रमी था, इसलिये?
नही
वो रोमेंटिक था, इसलिये ??
बिलकुल नहीं,
वो इसलिये,
क्योंकि भरी सभा मे वो बीवी का पक्ष लेकर कह सका कि, “माँ” तुम गलत हो!
थियेटर मे 99% महिलायें इस डायलाॅग के बाद अपने पति की तरफ देख रही थी!!