फिल्म ‘Nadiya Ke Paar’ आपको जरुर याद होगी, जिसमे अभिनेत्री साधना सिंह और अभिनेता सचिन मुख्य किरदार में थे। सन् 1982 में राजश्री प्रोडक्शन हाउस की यह फिल्म उस समय हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को बनाते समय इस फिल्म के निर्देशक ने इसका पहला हिस्सा मशहूर साहित्यकार केशव प्रसाद मिश्र के हिंदी उपन्यास ‘कोहबर की शर्त’ से लिया।
इसके बाद सन् 1994 में इसी फिल्म का रीमेक बनाया गया, जिसमे माधुरी दीक्षित और सलमान खान मुख्य किरदार में नजर आये। इस फिल्म का नाम ‘हम आपके है कौन’ रखा गया और यह फिल्म भी हिट साबित हुई। इस फिल्म की खूबसूरत अभिनेत्री साधना सिंह आपको जरुर याद होंगी, जिन्होंने इस फिल्म में ‘गूंजा’ का किरदार निभाया था, जिसमें वो गांव की एक भोली-भाली, चुलबुली, नटखट और छेल-छबीली लड़की बनी हुई थीं।
Also Read: नदिया के पार’ गुंजा की बेटी की हॉट तस्वीरें
View this post on Instagram
इस फिल्म की अभिनेत्री साधना ने फिल्म निर्माता राजकुमार शहाबादी से शादी कर ली और दोनों के दो बच्चे भी हैं। साधना की बेटी शीना है, जिनकी पहली फिल्म 2009 में ‘तेरे संग’ आई थी। 31 वर्षीय शीना बेहद खूबसूरत है और वह अब तक हिंदी, कन्नडा, तेलुगु और मराठी की 12 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
नदिया के पार की खूबसूरत एक्ट्रेस साधना सिंह की ही बेटी शीना शाहाबादी (Sheena Shahabadi) आज कई बॉलीवुड, मराठी, तेलुगु और कन्नडा फिल्मों में काम कर रही हैं। शीना (Sheena) की शादी वैभव गोरे से हुई है जो मुम्बई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी अशोक गोरे के बेटे हैं।
View this post on Instagram
More Stories
HDHub4u — Everything You Need to Know Before Streaming
Top 10 Hot Ullu Web Series List
Best Drama Series on Netflix