ग्राम पंचायत चुनाव जोक्स
सरपंच पद के चक्कर में कुछ लोग इतने पागल हो रहे हैं कि…
पोस्टर में अपनी पत्नी को ही युवा दिलों की धड़कन बता रहे हैं।
*******************************************************
जाति देखकर वोट डालने वालो, याद रखना…
तुम नेता चुन रहे हो, जीजा नहीं…
*******************************************************
मतदाता (चुनाव लड़ रहे नेता से) : यह तो बताइए आप जीत गए तो क्या करेंगे?
नेताः भाई, मुझे तो इस बात की चिंता है, अगर में हार गया तो क्या करूंगा।
*******************************************************
मैंने संटू से पूछा :
आदमी या जनता से पहले ‘आम’ शब्द क्यों लगाते हैं?
तो संटू हंस पड़ा और बोला: ताकि उसे चूसा जा सके
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह उसे फेंका जा सके…
*******************************************************
एक गांव में सरपंच लड़कियां पटाने में फेमस था..
पप्पू ने एक दिन उससे उसका राज़ पूछा
तो बड़ी मान मनोव्वल के बाद उसने इस शर्त पे बताया कि
वो किसी और को नही बताएगा….
सरपंच ने कहा बड़ा सिंपल सा फार्मूला है जो लड़की पटानी हो
उसके बाएं गाल पे हल्के से चपत मार दो और लड़की तुम्हारी…
रात को पप्पू सो गया और सुबह उठकर उसने सोचा
पहले अपनी बीबी पे ट्रायल किया जाए
और उसने बीबी के गाल पर हल्के से चपत मारी
बीबी नींद में ही बोली : क्या सरपंच साहब इतने सवेरे सवेरे!!!
 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi