GuestBlogging.Pro

Boost Your Website Traffic

Chocolate Day Funny Jokes in Hindi

Happy Chocolate Day Funny Jokes

चॉकलेट डे को ही लड़कों को पता चलता है कि.
10 रुपये से अधिक की भी चॉकलेट आती है।
******************************************

प्रेमी ने बार बार प्रेमिका को
चॉकलेट खिला प्यार इतना स्वीट किया।

कि वैलेंटाइन डे आते आते प्रेमिका को
डायबिटीज ही ले उड़ा।।
******************************************

एक छोटी लड़की दुकानदार से:
अंकल जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे कराएंगे?

दुकानदार: हां, बेटा क्यूं नहीं?
लड़की: तो फिर अपनी होने वाली बहू को एक चॉकलेट खिला दो!
******************************************

केजी की क्लास में
लड़का: ऐ, तू मुझसे शादी करेगी.

लड़की: नहीं करूंगी.
लड़का: कर ले ना.

लड़की: नहीं.
लड़का: देख मैं तुझे रोज एक एक्लेयर्स दूंगा.

लड़की: इसलिए तो नहीं करूंगी,
कल एक से डेरी मिल्क में बात हो गई है.
******************************************

Chocolate Day Funny Shayari in Hindi
पप्पू के प्यार की कश्ती चॉकलेट में जा धंसी।
क्योकि प्रेमिका के दांतों में चॉकलेट जा फंसी।

निकालने पर चॉकलेट व दाँतों के बीच में शुरू हुआ दंगल।
चॉकलेट रही वहीँ की वहीँ, और निकल आये दांत बाहर ।
******************************************

जब प्रेमी ने दिया प्रेमिका को चॉकलेट।
तब से बंद कर दिया प्रेमिका ने कोलगेट।

क्योंकि चॉकलेट का गिफ्ट ले गया दांत साथ
अब कभी नहीं करना पड़ेगा रोज रोज दांत साफ।
******************************************

मेरे दिल में हो तुम, मेरी जान में हो तुम
मेरा सनम और मेरा ख्वाब हो तुम

आज चॉकलेट डे पर मिलने जरूर आना
क्योंकि मेरी सबसे फेवरेट चॉकलेट हो तुम