एक आदमी ने अपनी पत्नी को पत्र लिखा ….
बेगम इस महीने की Salary नही मिली,
पैसे के बदले मैं 100 Kiss भेज रहा हूँ !
I LOVE YOU
थोड़े दिन बात पत्नी का पत्र आया …
आपका पत्र मिला, Salary के बदले 100 Kiss मिले !
16 Kiss सब्जी वाले को दिये
29 Kiss स्कूल के प्रिंसिपल को दिये
दूध वाला 7 Kiss से राजी नहीं हुआ तो उसे 12 Kiss देने पड़े !
मकान मालिक तो KISS से राजी नही हुआ तो
उसको Kiss के साथ झप्पी देनी पड़ी …
महीना आराम से गुजर गया
******************************************************
एक आदमी दूकान से पिज्जा लेने गया।
पिज़्ज़ावाला :- आप शादीशुदा हो?
आदमी :- साले, ऐसे तूफान में कौन सी
माँ अपने बेटे को पिज्जा लाने भेजेगी।
******************************************************
शादी से पहले “भगवान” से माँगा था,
अच्छी “पकाने” वाली देना..!!
साला…जल्दबाजी में
“खाना” बोलना ही भूल गया..!!
******************************************************
पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे
और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?
पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था |
******************************************************
अगर शादी के बाद छोरे का पेट न निकले
तो समझ लीजिये की छोरा ब्याह से खुश नहीं है|
******************************************************
पप्पू – पता है, कुवारों को शादीशुदा लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए!
गप्पू – क्यों?
पप्पू – क्योंकि वो शादी के फायदे कम और नुकसान ज्यादा बता देते हैं…!!!