एक आदमी ने अपनी पत्नी को पत्र लिखा ….
बेगम इस महीने की Salary नही मिली,
पैसे के बदले मैं 100 Kiss भेज रहा हूँ !
I LOVE YOU
थोड़े दिन बात पत्नी का पत्र आया …
आपका पत्र मिला, Salary के बदले 100 Kiss मिले !
16 Kiss सब्जी वाले को दिये
29 Kiss स्कूल के प्रिंसिपल को दिये
दूध वाला 7 Kiss से राजी नहीं हुआ तो उसे 12 Kiss देने पड़े !
मकान मालिक तो KISS से राजी नही हुआ तो
उसको Kiss के साथ झप्पी देनी पड़ी …
महीना आराम से गुजर गया
******************************************************
एक आदमी दूकान से पिज्जा लेने गया।
पिज़्ज़ावाला :- आप शादीशुदा हो?
आदमी :- साले, ऐसे तूफान में कौन सी
माँ अपने बेटे को पिज्जा लाने भेजेगी।
******************************************************
शादी से पहले “भगवान” से माँगा था,
अच्छी “पकाने” वाली देना..!!
साला…जल्दबाजी में
“खाना” बोलना ही भूल गया..!!
******************************************************
पत्नी अपने पति से बोली – रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे
और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?
पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था |
******************************************************
अगर शादी के बाद छोरे का पेट न निकले
तो समझ लीजिये की छोरा ब्याह से खुश नहीं है|
******************************************************
पप्पू – पता है, कुवारों को शादीशुदा लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए!
गप्पू – क्यों?
पप्पू – क्योंकि वो शादी के फायदे कम और नुकसान ज्यादा बता देते हैं…!!!
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi