न्यू ईयर जोक्स | न्यू ईयर चुटकुले
ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
****************************************
एक तो आप मुस्कराते भी खूब हो, 😊
फिर दूसरा शरमाते भी खूब हो, 😆
दिल तो चाहता आप को New Year के दावत पर बुलाऊँ
मगर सुना है आप खाते भी खूब हो!!
****************************************
गल्ती से भी 31 दिसम्बर 2020 की रात
11:59 PM को Toilet मत जाना.
नहीं तो, सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे!!
****************************************
केवल कल्पना कीजिये..
रोंगटे खड़े हो जायेंगे!!
अगर बापू का जन्म 2 अक्टूबर की बजाय
31 दिसम्बर को होता तो??? 😃😁😂
****************************************
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
प्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
प्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो
तुमने मुझे धोखा दिया
प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था
कि मेरे घर एक मुसीबत है!
 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi