
Today’s Funny Jokes in Hindi
नौकरानी – “बीबी जी, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए …
मालकिन – “तू 10 दिन की छुट्टी जायेगी तो यहाँ तेरे साहब का
टिफ़िन कौन बनाएगा, उन्हें नाश्ता कौन देगा, उनके कपडे कौन धोएगा ???
नौकरानी (शर्माते हुए) – “बीबी जी, आप कहें तो … साहब को साथ ले जाऊं ?”
***********************************************************************
आदमी – क्यों भाई, आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो, क्या बात है ?
कवि – नहीं भाई, दरअसल जिस लड़की के लिए लिखता था उसकी शादी हो गई.
आदमी – अरे ! फिर तो ‘विरह’ में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई ?
कवि – आप समझ नहीं रहे हैं … दरअसल उस लड़की की शादी मुझसे ही हो गई है !!!
***********************************************************************
तीन कैदियों को फांसी की सजा दी जा रही थी.
जहां फंदा लगाया गया था उसके नीचे गहरा पानी था.
पहले कैदी को लटकाया गया तो फंदा ठीक से न लगा होने के
कारण खुल गया और वह पानी में गिरा और तैरकर बाहर निकल गया.
दूसरे को लटकाया तो फिर फंदा खुल गया
और वह भी तैरकर बाहर निकल गया.
जब तीसरे की बारी आई तो वह जल्लाद से बोला –
“भाई, ज़रा फंदा ठीक से लगाना … मुझे तैरना नहीं आता !”
***********************************************************************
मीना और टीना दो सहेलियां अरसे बाद मिलीं.
मीना ने पूछा – “जब तेरा तलाक़ हुआ तब
तो तेरे एक ही बच्चा था … अब तीन कैसे ?”
टीना ने शर्माते हुए बताया – “दरअसल वो कभी कभी
माफ़ी मांगने आ जाया करते थे …”
***********************************************************************
बेटा – पापा मैं शादी करना चाहता हूँ !
पापा – पहले सॉरी बोलो …
बेटा – क्यों ? मैंने कोई गलती की क्या ?
पापा – मैंने कहा पहले सॉरी कहो !
बेटा – लेकिन मेरी गलती तो बताइये …
पापा – नो, पहले सॉरी बोलो !
बेटा – प्लीज पापा, मैं सॉरी क्यों बोलूँ
मुझे कारण तो बता दीजिये ….
पापा – पहले सॉरी कहो !
बेटा – ओके आई एम सॉरी …
पापा – हाँ, अब तुम शादी के लिए तैयार हो
तुम्हारी बिना गलती के सॉरी बोलने की ट्रेनिंग पूरी हो गई !!!
More Stories
Funny Dark Humor Memes and Jokes
Most Funny Deez Nuts Jokes
Thangadurai Kadi Jokes in Tamil – Comedy Sema Kadi Jokes