GuestBlogging.Pro

Boost Your Website Traffic

“भाभीजी घर पर है” कास्ट की फीस | Bhabhi ji Ghar Par Hai Serial Cast Salary

bhabi ji ghar par hai serial cast salary

bhabi ji ghar par hai serial cast salary

क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी में काम करने वाले एक दिन का कितना पैसा चार्ज करते हैं। इनकी कमाई आपके होश उड़ा देगी। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी कलाकार भी अब लाखो रुपये कमाते हैं वो भी महज कुछ डायलॉग बोलकर. चलिए जानते हैं “भाभीजी घर पर हैं’ के कलाकारों की फीस :

1)- अनीता भाभी- सबसे पहले बात करते हैं अनीता भाभी की। अनीता भाभी शो में गोरी मेम नाम से भी मशहूर हैं। अपने काम के लिए सौम्या एक दिन में 60 हजार रुपए फीस लेती हैं।

2)- अंगूरी भाबी-  अंगूरी भाबी के किरदार के लिए शुभांगी एक दिन के 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं।

3)- तिवारी जी- शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ एक दिन का 60 हजार रुपए लेते हैं। तिवारी जी अपनी पत्नी के अलावा सामने वाली गोरी मेम पर डोरे डालते रहते हैं।

4)- विभूति भैया- विभूति शो का मोस्ट पॉपुलर किरदार है। जिसे एक्टर आसिफ शेख निभाते हैं। अपने इस किरदार के लिए आसिफ एक दिन का 70 हजार रुपए लेते हैं। यानि 21 लाख रुपए महीना।

5)- हप्पू सिंह- अब बात करते हैं हप्पू सिंह की। ये शो में इंस्पेक्टर बने हैं। इसका किरदार योगेश त्रिपाठी निभाते हैं। हप्पू शो में अपनी रियल लाइफ लैंग्वेज बोलते हैं। अपने किरदार के लिए योगेश एक एपिसोड का 35 हजार रुपए लेते हैं।

6)- गुलफाम कली- इस किरदार को सेक्सी एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी निभाती हैं। अपने इस छोटे से किरदार के लिए फाल्गुनी 20 हजार रुपए फीस लेती हैं।

7)- सक्सेना जी- शो में ये किरदार सानंद वर्मा निभाते हैं। इसके लिए सानंद वर्मा साढ़े चार लाख रुपए महीना लेते हैं यानि 15 हजार रुपए प्रति दिन।

8)- लड्डू- शो में लड्डू तिवारी जी का भाई है। लड्डू का किरदार हार्दिक गोहिल निभाते हैं। अपने इस किरदार के लिए हार्दिक 10 हजार रुपए महीना लेते हैं।

9)- टिका राम- इस किरदार को वैभव माथुर निभाते हैं। इसके लिए वैभव 25 हजार रुपए दिन के हिसाब से लेते हैं।

10)- पेलू रिक्शेवाला- शो में कभी-कभार पेलू रिक्शा चलाते दिख जाते हैं। ये किरदार अक्षय पाटिल निभाते हैं। कैमरे के सामने कभी-कभी रिक्शा चलाने के लिए अक्षय 15 हजार रुपए प्रति दिन लेते हैं यानि साढ़े चार लाख रुपए महीना।