
Latest Chutkule in Hindi
साला हैंड्सम होना भी एक प्रॉब्लम है
कोई लड़की लाइन ही नहीं मारती
बस देखते ही कहती है
पता नहीं कमीने की कितनी गर्लफ्रेंड होंगी😉😜😝
*******************************************************
गाँव की एक लडकी घर से भाग गई।।
2 दिन बाद लौट के आई……
बाप(गुस्से में) : अब कया लेने आई है ?
बेटी : पतली पिन का चार्जर ।
*******************************************************
Girl:-क्या करते हो?
Boy:-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूँ
Girl:-सोशल वर्कर हो?
Boy:-नहीं, फेसबुक पर girls की फोटो Like करता हूँ
*******************************************************
पांडे जी की नौकरी के आर्डर में लिखा था कि
सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,
और पांडे इतने भोले थे कि
ज्वाइनिंग के दिन सुबह नमकीन लेकर ऑफिस पहुँच गये।?
*******************************************************
पुलिस वाला अपने बेटे से: तुम्हारा रिज़ल्ट अच्छा नही आया??
आज से तुम्हारा खेलना और टीवी देखना बंद.
बेटा : यह 100 रुपय पकड़ोऔर इस बात को यही दबा दो…
😉😝😉😇😜
*******************************************************
बेचारा आदमी :जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..😊
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..😒
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है…😂
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है…!!
*******************************************************
बच्चा माँ से : माँ……मैं कैसे पैदा हुआ था ..?
माँ : मैंने एक बॉक्स में मिटटी डाल कर रख दी थी
कुछ दिन बाद उस में से तुम मिले मुझे
बच्चे ने बैसा ही किया !!!!
जब कुछ दिन बाद उसने जा कर देखा तो बॉक्स में एक कॉकरोच था ..
बच्चा गुस्से से : दिल तो करता है की तुझे गोली मार दू
पर क्या करू ..!!! औलाद है तू मेरी …..!!!!!! 🙂 😎
*******************************************************
एक बार एक लड़का दारू पी के घर लौटा,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा..
पापा – आज फिर पी के आया है..
बेटा – नहीं
पापा – तो कमीने , सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है.. 😁 😜😂😒
*******************************************************
सास- दुल्हे से
बाराती इतनी ख़ुशी में पागलो की तरह क्यों नाच रहे है,
दूल्हा- क्योंकि मैंने उनको बोला है,
दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चुका दूंगा….
*******************************************************
एक व्यक्ति दारु पी कर कार चला रहा था
अचानक कार एक खंभे से टकरा गई
पुलिस – बाहर निकल
व्यक्ति – माफ कर दो साहब जी
पुलिस – दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल…
व्यक्ति – अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…!!!
*******************************************************
टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”
स्टूडेंट – “रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर
होते … !!!”😂😀😝😂😂😃
*******************************************************
Funny Jokes on Bihari
एक बिहारी की तपस्या से प्रसन्न होकर
भगवान उसको अमृत देते हैं तो वो मना कर देता है
भगवान – क्यों वत्स..अमृत क्यों नहीं पी रहे.😟
बिहारी – अभी अभी गुटका खाए हैं प्रभु! 😶
*******************************************************
Latest Funny Jokes in Hindi
लड़कियों के कॉलेज में हड़ताल थी
लड़के भी उनके साथ खड़े थे
लड़कियों ने नार लगाया … हमारी माँगे
पीछे से जोर से आवाज़ आई सिंदूर से भरो
*******************************************************
More Stories
101+ Hilarious Jokes That Will Make You Cry
Sema & Marana Kadi Jokes in Tamil
Kadi Jokes in Tamil with Answers