इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है,
किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.
****************************************************
उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी को, पता न चले तब तक.
****************************************************
मरीज – डॉक्टर साहब, जरा देखिए तो मेरे सीने में दिल है या नहीं?
डॉक्टर – पहले तुम बताओ कि तुम्हारी जेब में पैसे हैं या नहीं?
****************************************************
माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हु माँ..
माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!
****************************************************
टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
****************************************************
अर्ज है: रोज रोज वजन नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है, चार दिन की है जिंदगी,
खा लो जी भर के, अगला जन्म फिर ३ किलो से
शुरू करना है !
****************************************************
पने ससुर जी की दुलारी हूँ मैं,
अपने Hubby की भी प्यारी हूँ मैं,
फिलहाल तो ये सब सपना है,
क्यों की अभी तक कुवारी हूँ मैं !
****************************************************
पेश : पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूँ..
पापा: क्या वो भी तुझे पसन्द करती है?
रुपेश : हाँ जी हाँ..
पापा: जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो
मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi