
पिताजी – पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा…?
बेटा – बस चलाऊंगा, फिर आम के बाग खरीदूंगा…
बीवी को पढ़ाऊंगा, उसे कलेक्टर बनाऊंगा,
आपके नाम पर अस्पताल खोलूंगा…
पिताजी ने चप्पल निकाली और बोले –
तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी है…!!!
*************************************************************
स्कूल के बच्चों के चुटकुले
लेडी टीचर : लॉफर और ऑफर में क्या फर्क है
स्टूडेंट : बहुत आसान है मेंम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लॉफर
लड़की कहे तो ऑफर
दे डंडे… दे डंडे …दे डंडे ..
<== More Jokes => School Time Funny Jokes in Hindi
*************************************************************
मोहित – मैं स्कूल नहीं जाऊंगा।
मां – क्यों बेटा? क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता?
मोहित – नहीं मां, ये बात नहीं है…
मां – फिर क्या बात है?
मोहित – मास्टर जी को तो कुछ आता जाता है नहीं,
हर सवाल का जवाब मुझसे पूछते हैं…!!
*************************************************************
टीचर : इंसान वो है
जो हमेशा दूसरों की मदद करे
स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय, ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो
<== More Jokes => Teacher and Student Funny Jokes
*************************************************************
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था
भाई कुछ अलग कर
मेने उसकी गिर्ल्फ्रैंड को उससे अलग करवा दिया
अब साला बन्दूक लेकर मुझे ढून्ढ रहा है
*************************************************************
लड़का लड़की देखने गया
उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा.
भैया आप कितने भाई बहन हैं
लड़का : अभी तक तो तीन ही थे
अब चार हो गए..!!!!!!!!!!!
*************************************************************
उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक ..??????????
मेने भी कह दिया, मेरी पत्नी को पता ना चले तब तक!
*************************************************************
एक सुन्दर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी और
चेहरे पर भारत का झंडा और नक्शा बनवा रखा था !!!!!!
तभी एक बजुर्ग उसके पास गया और चेहरे को चुम कर बोला
कितना सुन्दर है मेरा भारत देश !!!!
*************************************************************
एक बहु अपने ससुर से कहती है
बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है आते समय बाजार से लेते आना
ससुर : हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं लेती, इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
बहु : ठीक है, आगे से ध्यान राखहूँगी !!!
अगली बार बहु ने कुछ ऐसा कहा की ससुर के होश उड़ गए !!!!
बहु : बाबू जी माँ जी ख़तम हो गयी हैं आते समय, बाजार से लेते आना !!!
*************************************************************
बैंक की कैशियर खिड़की पर खड़े आदमी से.
‘पैसे नहीं हैं’
ग्राहक – और दो मोदी माल्या को पैसा,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश
कैशियर ने खिड़की से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा,
‘साले बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी’
*************************************************************
“डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है।
फल खाया करो छिलके सहित एक घंटे बाद..
रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर- क्या खाया था?
रोगी- नारियल छिलके सहित।”
<== More Jokes => Girlfriend Double Meaning Funny Jokes
********************************************************
बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में
********************************************************
दोस्त : यार तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
पप्पू : मेरे डैड कह रहे थे के 1 जगह
बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है.
********************************************************
साइंस कहती है,
पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं….
पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद
उनकी डेड बॉडीज़ तो पानी में ही रह जाती हैं।
😅😅😂😂😂😂😂
********************************************************
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
.
गोलू – पता नहीं मैडम.
.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
.
गोलू- …..छोले।
😂😂😂😂😂😂😂
********************************************************
अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?
संता – जी, कारीगर ने!
अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?
संता – जी, ठेकेदार ने …. !!!
😅😅😂😂😂😂😂
********************************************************
Teacher Student Funny Jokes in Hindi
विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है
तो कहता है ऐ लो वीरा…😜😜😂
********************************************************
एक बार सोनू लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा
“तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें
बच्चे गलत समझते हैं !”
😜😜😂😂😂😂😂
********************************************************
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
पप्पू – “ठीक है …”
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए
तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
पप्पू – “20 !!!”
मास्टर साहब – “कैसे ?”
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜
More Stories
Funny Jokes in Marathi for Friends; मित्रांसाठी मराठीत भन्नाट फनी जोक्स
Top 50 Chudakkad Jokes That Will Make You Laugh
Palang Tod Jokes Non Veg