
Best Family Jokes in Hindi
बाप :- शादी कर ले अब तु!!
बेटा :- क्यूं..? 🤔
बाप :- आफ़िस से आएगा तो रोटी बनी मिलेगी..!! 😒
बेटा :- कामवाली है न…😕
बाप :- तु सिर्फ रोटी का ही भुखा है क्या..? 😲😲😲
*****************************************
आजकल बेटियां भी बेटों से कम नहीं है
मजाल है घर का कोई काम कर लें!! 😄
*****************************************
Family Chutkule in Hindi
अब तो घर वाले भी सुबह जल्दी नहीं उठाते, वो भी जानते हैं
बिस्तर से उठा दिया तो मोबाइल में घुस जाएगा! 😂
*****************************************
बेटा (अपनी मां से) :- मम्मी, आज मेरे दोस्त घर आ रहे हैं।
प्लीज मेरे सारे खिलौने आपकी अलमारी में छुपा दो।
मम्मी :- क्यों, क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं?
बेटा :- नहीं, वे अपनी चीजें पहचान लेंगे!!
*****************************************
Family Funny Jokes in Hindi
हमारे शरीर की संरचना इस प्रकार है कि…
ना तो हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं…
और ना ही खुद को लात मार सकते हैं…
इसलिए हमारे जीवन में बीवी का होना जरूरी है…!!!
*****************************************
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी बेहोश 🙂 😉
More Stories
IPL Funny Jokes in Hindi | Jokes on RCB
स्कूलों में बोले जाने वाले मजेदार चुटकुले
Best Jokes on Sarpanch | सरपंच पर चुटकुले | गांव के चुटकुले