Jokes on Pakistan Army in Hindi
भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय सैनिक: रुक जाओ, वरना गोली मार दूंगा
पाक सैनिक: गोली से डर नहीं लगता साब, कोहली से लगता है…!!
*****************************************************************
पाकिस्तान में गणित का सवाल.
हसन के पास 2 टिफीन है.
एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.
धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
*****************************************************************
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने दिया बयान:
अगर युद्ध हुआ तो हम परमाणु बम फोड़ देंगे!
राजनाथ सिंह:
तो हमने कोनसा नरेंद्र मोदी की शादी में फोड़ने के लिए बचा रखा हे!
*****************************************************************
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान , हमारी तो बम धमाके से खुलती है 😂😝😂
*****************************************************************
सानिया मिर्जा अकेली ऐसी बहू होगी,
जिसके मायके वाले ससुराल वालों को ठोक आते है….
*****************************************************************
पाकिस्तान के फंडे मैच खेलने भारत आना है,
किताब बेचने भारत आना है,
गज़ल गाने भारत आना है,
इलाज कराने भी भारत आना है,
और हीरो और हीरोइन भी बनने भारत आना है
तो सालों अलग देश बनवाया ही क्यों?
सिर्फ बम बनाने के लिए?
पर बम फोड़ने भी तो भारत ही आना है
*****************************************************************
एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- अहमद।
टीचर- अब तुम भारत में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम रवि रखते है।
लड़का घर पहुंचा…
मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब भारतीय हूं और आगे से मुझे रवि कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।
शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन,वह स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ रवि ?
लड़का- मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया !!
*****************************************************************
पाकिस्तान से मैच हारने के बाद धोनी की माँ कहती हैं कि
बेटा बाजार जाकर सामान ले आओ
धोनी- नहीं जाऊँगा माँ, जनता मारेगी
माँ- मेरी धोती पहन कर जा कोई नहीँ पहचानेगा
धोनी -ठीक है जाता हूं, बाजार में एक महिला
धोनी से बोली. औऱ क्या हाल है माही
धोनी चकरा गया, धोनी-श्री मती आप कौन
महिला – अबे मै कोहली हूँ, अनुष्का की साड़ी है!
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi