बाप बेटा जोक्स इन हिंदी | Father and Son Jokes in Hindi
एक बार एक लड़का दारू पी के घर लौटा..
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा,
पापा – आज फिर पी के आया है,
बेटा – नहीं,
पापा – तो कमीने , सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है..
*****************************************************
बच्चा – पापा जल्दी ठंडा पानी लेकर चलो मम्मा के पास चलो।
पापा – क्यों..?
बच्चा – मम्मा कह रही हैं कि पहले तेरे बाप के और
अब तेरे लक्षण देख – देखकर मेरे देह में आग लग जाती है।
*****************************************************
पिता और बेटा एक होटल में गये..
पिता – वेटर एक बीयर और एक आइसक्रीम लाओ।
बेटा – आइसक्रीम क्यों पापा.? आप भी बीयर पीजिए ना।
*****************************************************
बेटा – पापा, मुझे सर्कस देखने जाना है।
पिता – सर्कस देखने के लिए कहीं जाने की क्या जरूरत है,
बेटे मुझे देख लो और अगर रिंग मास्टर को देखना है
तो उधर मम्मी को देख लो।
*****************************************************
एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर…
बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवायेगे ….!
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और मौसी है।
*****************************************************
संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया
आपने कहा उस जैसा बन, तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से….
*****************************************************
जली को आग कहते हैं… बुझी को राख कहते हैं…..
जिसका missed call देखते ही दारू उतर जाये.. उसे baap कहेते हैं
*****************************************************
बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया ,
पिता – कौन है ये लड़की ?
बेटा – ये मेरी गर्लफ्रेंड है ,,
पिता – ok
दूसरे दिन, लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ ,
पिता (गुस्से में) – कौन है ये लड़की ?
बेटा – रिश्ता वही, आइटम नई..
*****************************************************
बाप ने बेटे की तलाशी ली,
सिगरेट बियर और गल्स के नंबर निकले,
बाप ने बहुत मारा, पूछा कब से चल रहा है सब..?
बेटा (रोते हुए) – पापा ये जैकेट तो आपकी है।
*****************************************************
संता ने अपने बेटे को बादाम देते हुए कहा यह ले बेटा खा ले
बेटे ने कहा “नहीं पापा अभी मैंने बहुत सारे खाएं हैं”
फिर संता ने कहा:- “बेटा और खा ले इससे दिमाग बढ़ता है”
यह सुन बेटे ने कहा:- “पापा आप खाते थे”
यह सुन संता ने कहा:- ” नहीं ,बेटा नहीं खाता था
तभी तो शादी के लिए झट से हां बोल दिया”
*****************************************************
पिता:- बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था
और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था।
बेटा:- पिताजी अब ज़माना बदल गया है।
आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते हैं…