
Most Funny Jokes on Mom and Son
माँ – सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा ,
बेटा – नहीं पहले 100 रुपये दो ,
माँ -क्यों ?
बेटा – नहीं तो मैं पापा को बता दूँगा ,
की रोज रात को गब्बर आता है।
*********************************************
एक बार एक बच्चा बहुत जोर-जोर से रो रहा था.
माँ : “आले ले ले ले.. मेरा बेटा क्यू रो रहा है..?”
बच्चा : “पापा ने मुझे क़िस्सी नहीं दी..”
माँ : “तुमने उनको टेबल नहीं सुनाया होगा”
बच्चा : “बाजु वाली आंटी को कोन सा टेबल्स आते हैं…?”
*********************************************
एक लड़का घर देर से लौटा
माँ – कहां था..?
बेटा – इमोशनल फिल्म देखने गया था, माँ का प्यार
माँ – अब अंदर जाकर एक्शन फिल्म देख, बाप की मार
*********************************************
बच्चा – माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है
माँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था
माँ – कहाँ है गरीब
बच्चा – वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है…
*********************************************
माँ – बेटा एप्पल खाओगे
बेटा – नहीं
माँ – बेटा मेंगो खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बेटा ऑरेंज खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा
*********************************************
लड़की ख़ुशी से उछलते हुए घर में आयी
लड़की – एक ख़ुशी की बात है
माँ – क्या ?
लड़की – आज एक लड़के ने मुझे किस किया
माँ – क्या ?
अभी से ऐसी हरकतें करती है
लड़की – सॉरी मम्मा….
माँ – ठीक है, आगे से ध्यान रखना
लड़की – माँ मैं आगे से तो पूरा ध्यान रखती हूँ
वो पीछे से आके किस करता है 🙂 माँ बेहोश 🙂
*********************************************
केजरीवाल – मम्मी 5 रुपये दे दो न
मम्मी – मेरे पास नहीं हैं पापा से ले ले
केजरीवाल – दे दो फिर तुमको
पापा और कामवाली के बारे में एक बात बताऊंगा
मम्मी – ये ले 5 रूपये और जल्दी बता
केजरीवाल – सुबह कामवाली पापा से कह रही थी कि..
मेरी तनख्वाह बढ़ा दो
साला लेना देना कुछ नहीं बस फालतू की बात
More Stories
Funny Dark Humor Memes and Jokes
Most Funny Deez Nuts Jokes
Thangadurai Kadi Jokes in Tamil – Comedy Sema Kadi Jokes