Latest Political Jokes in Hindi
कुँवारे भाईयों, अगर राजनीति का भूत उतर
गया हो, तो वैलेंटाइन डे देख लेना
फरवरी आने वाली है, कही चुनाव के चक्कर में
तुम्हारी अपनी सरकार..किसी और को समर्थन न दे दे…..?
**************************************************************
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
जो आज शाम खाना नहीं खायेगा उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –अब जो 10 रुपये देगा, केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
**************************************************************
एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी!
पुलिस वाला देखकर बोला :- तुम्हें मालूम नहीं, कि यह VIP क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-बड़े नेता इधर से गुजरते हैं.
बच्चा मासूमियत से बोला :- कोई परवाह नहीं., मैंने ताला लगा दिया है!
**************************************************************
एक रैली में नारे लग रहे थे,
“हमारा नेता कैसा हो”
तभी पीछे से लड़कियां बोली..
“पिंक कलर का”
😜😜😜😄😄😆😆😆
**************************************************************
कोई हिन्दू, कोई दलित तो’ कोई मुसलमान नजर आता हैं,
बीत जाता हैं जब इलाकों में ईलेक्शन का दौर..
तब हर शख्स रोटी के लिये परेशान नजर आता हैं!
**************************************************************
उसके आधार को दिल से भी जोड़ दो साहब…
पता तो चले कि कितने खाते खुले हुए हैं?
एक भड़का हुआ आशिक