Funny Jokes on School Life in Hindi
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे!!
*****************************************************
वो लड़कियां भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी…
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है ..
सर आपने टेस्ट का बोला था…!
*****************************************************
आज कल के माँ बाप, सुबह स्कूल बस में
बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं,
जैसे पढ़ने नहीं, विदेश यात्रा भेज रहें हो….
और एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे…
*****************************************************
मामा – बेटा स्कूल से कब आये
बच्चा – अभी आया मामा
मामा – अच्छा बेटा
मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
बच्चा – GST
मामा – अबे पागल है क्या
बच्चा – अरे GST मतलब
**Government School Teacher**
*****************************************************
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क,
गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं …
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा
के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
*****************************************************
टीचर – दुनिया में दो सबसे बड़े नेटवर्क कौन कौन से हैं ?
पप्पू – जी सबसे बड़े नेटवर्क हैं –
1. ईमेल
2. फीमेल
साला पलक झपकते ही इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं 🙂 😉
*****************************************************
School Time Funny Jokes in Hindi
बापू – तू फेल कैसे हो गया
बेटा – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे
बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?
बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे
जो मास्टर को भी पता नहीं थे 🙂 😉
*****************************************************
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
*****************************************************
Funny Classroom Jokes in Hindi
टीचर: कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
छात्र: सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता, मटर पनीर बना लेना।
दे धप्पड़ पे धप्पड़…
*****************************************************
टीचर – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है ?
जाट – जेबरा।
टीचर – कैसे ?
जाट – वो ब्लैक एंड वाइट है ना। 🙂 🙂 🙂
*****************************************************
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
*****************************************************
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर चढ़ता है
तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..
टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में
ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें में है…
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi