
पिताजी – पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा…?
बेटा – बस चलाऊंगा, फिर आम के बाग खरीदूंगा…
बीवी को पढ़ाऊंगा, उसे कलेक्टर बनाऊंगा,
आपके नाम पर अस्पताल खोलूंगा…
पिताजी ने चप्पल निकाली और बोले –
तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी है…!!!
********************************************************
लेडी टीचर : लॉफर और ऑफर में क्या फर्क है
स्टूडेंट : बहुत आसान है मेंम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लॉफर
लड़की कहे तो ऑफर
दे डंडे………. दे डंडे …………..दे डंडे ………….
********************************************************
मोहित – मैं स्कूल नहीं जाऊंगा।
मां – क्यों बेटा? क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता?
मोहित – नहीं मां, ये बात नहीं है…
मां – फिर क्या बात है?
मोहित – मास्टर जी को तो कुछ आता जाता है नहीं,
हर सवाल का जवाब मुझसे पूछते हैं…!!
********************************************************
टीचर : इंसान वो है
जो हमेशा दूसरों की मदद करे
स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय, ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो
********************************************************
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था
भाई कुछ अलग कर
मेने उसकी गिर्ल्फ्रैंड को उससे अलग करवा दिया
अब साला बन्दूक लेकर मुझे ढून्ढ रहा है
********************************************************
लड़का लड़की देखने गया
उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा …………???????
भैया आप कितने भाई बहन हैं
लड़का : अभी तक तो तीन ही थे
अब चार हो गए..!!!!!!!!!!!
********************************************************
उसने मुझसे पूछा …
चाहोगे मुझे कब तक ..??????????
.
मेने भी कह दिया…!!!!!!!!!
मेरी पत्नी को पता ना चले ………….तब तक
********************************************************
एक सुन्दर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी और
चेहरे पर भारत का झंडा और नक्शा बनवा रखा था ….!!!!!!
तभी एक बजुर्ग उसके पास गया और चेहरे को चुम कर बोला
कितना सुन्दर है मेरा भारत देश…..!!!!!!
********************************************************
एक बहु अपने ससुर से कहती है
बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है आते समय बाजार से लेते आना
ससुर : हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं लेती, इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
बहु : ठीक है, आगे से ध्यान राखहूँगी …!!!!!!
अगली बार बहु ने कुछ ऐसा कहा की ससुर के होश उड़ गए ..!!!!
बहु : बाबू जी माँ जी ख़तम हो गयी हैं आते समय, बाजार से लेते आना !!!
********************************************************
बैंक की कैशियर खिड़की पर खड़े आदमी से…
‘पैसे नहीं हैं’
ग्राहक – और दो मोदी माल्या को पैसा,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश
कैशियर ने खिड़की से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा,
‘साले बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी’
********************************************************
“डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है।
फल खाया करो छिलके सहित एक घंटे बाद..
रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर- क्या खाया था?
रोगी- नारियल छिलके सहित।”
More Stories
IPL Funny Jokes in Hindi | Jokes on RCB
Family Jokes in Hindi | Jokes for Family
Best Jokes on Sarpanch | सरपंच पर चुटकुले | गांव के चुटकुले