इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है,
किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.
****************************************************
उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी को, पता न चले तब तक.
****************************************************
मरीज – डॉक्टर साहब, जरा देखिए तो मेरे सीने में दिल है या नहीं?
डॉक्टर – पहले तुम बताओ कि तुम्हारी जेब में पैसे हैं या नहीं?
****************************************************
माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हु माँ..
माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!
****************************************************
टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
****************************************************
अर्ज है: रोज रोज वजन नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है, चार दिन की है जिंदगी,
खा लो जी भर के, अगला जन्म फिर ३ किलो से
शुरू करना है !
****************************************************
पने ससुर जी की दुलारी हूँ मैं,
अपने Hubby की भी प्यारी हूँ मैं,
फिलहाल तो ये सब सपना है,
क्यों की अभी तक कुवारी हूँ मैं !
****************************************************
पेश : पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूँ..
पापा: क्या वो भी तुझे पसन्द करती है?
रुपेश : हाँ जी हाँ..
पापा: जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो
मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.