शादी के चुटकुले हिंदी में
एक आदमी दूकान से पिज्जा लेने गया।
पिज़्ज़ावाला :- आप शादीशुदा हो?
आदमी :- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ
अपने बेटे को पिज्जा लाने भेजेगी।
*****************************************************************
लड़की – परसों मेरी शादी है…
अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस।
लड़का – टेंट लगाने का आर्डर हमको ही मिला है!!!
काम धंधा भी छोड़ दे क्या?
*****************************************************************
Funny Marriage Jokes in Hindi
लड़कियों की शादी कम उम्र में ना करे.
नादान होने के कारण वो अपने बच्चों के
आधे कुरकुरे खुद खा लेती है.
*****************************************************************
शादी अपने से बड़ी लड़की से करनी चाहिए,
ताकि वो मारे कूटे तो तसल्ली रहे कि चलो बड़ी है.
*****************************************************************
ग़ालिब से एक मित्र ने पूछा –
परिवर्तन की परिभाषा क्या है?
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
शादी के बाद वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है.
*****************************************************************
Shadi Wale Chutkule in Hindi
गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड को आखिरी मैसेज…
बारात आ गई है, बाराती बारात में पैसे लुटा रहे है,
तूने जितने पैसे खर्च किये थे आकर लूट ले.
*****************************************************************
पत्नी – हमारी शादी को 25 साल हो गये.
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला.
पति – समय का पता कैदी को चलता है,
जेलर को नहीं।
*****************************************************************
शादी से पहले होने वाली बीवी का मैसेज आया…
‘मेरी शादी कहीं और पक्की हो गई है, हमारी शादी नहीं हो सकती।
लड़का टेंशन में आ गया…
तुरंत दूसरा मैसेज आया – सॉरी गलती से आपको सेंड हो गया।
लड़का फिर टेंशन में आ गया…!!!
*****************************************************************
Marriage Funny Jokes in Hindi
शादी के बाद सोनम अपनी सहेली से मिली।
सहेली, “क्या बात है शादी के बाद परेशान सी रहने लगी हो?”
सोनम, “क्या बताऊं यार।
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है, और ना करूं तो कम्बख्त सास फूल जाती है।”
*****************************************************************
पप्पू – पता है, कुवारों को शादीशुदा लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए!
गप्पू – क्यों?
पप्पू – क्योंकि वो शादी के फायदे कम
और नुकसान ज्यादा बता देते हैं…!!!
*****************************************************************
Newly Married Couple Funny Jokes in Hindi
शादी के बाद पति कैसे बदलते है जरा गौर कीजिये।
पहला साल – डियर संभलकर उधर गड्ढा है.
दूसरे साल – अरे यार देख के उधर गड्ढा है.
तीसरे साल – दिखता नहीं उधर गड्ढा है.
चौथे साल – अंधी हो क्या गड्ढा नहीं दीखता।
पाँचवे साल – अरे उधर-किधर मरने जा रही है
गड्ढा तो इधर है.
*****************************************************************
एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया
👉🏻वो भी बीवी को बिना बताए : :
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :
बीवी: मेरे बाल देखो… मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो…. मैं अभी तक गाऊन में हूँ,
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…
मुझसे बिना पूछे बोलो ? 😡😡
पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..
मैंने कहा पगले, पहले एक DEMO तो देख ले……
*****************************************************************
पंडित जी ने कुंडली मिलाई। 36 के 36 गुण मिल गए.
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे.
जब सारे गुण मिलते है तो आप मना क्यों कर रहे हैं?
लड़के वाले – हमारा लड़का बिलकुल लफंगा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आये क्या ?