
Jokes on Online Classes During Lockdown
सी तरह लॉक डाउन बढ़ता रहा
और 24×7 मियां बीवी को साथ रहना पड़ा,
तो वैज्ञानिकों से पहले कोई पति ही
कोरोना वायरस का टीका बना देगा।
********************************************
पहला दोस्त -मैं इस समय Stage-3 में हूं,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूं !
और तुम ??
दूसरा दोस्त- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नहीं किया..!
भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जाएगा, मगर पत्नी को पता चल गया
कि इसको ये सब आता है तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।
********************************************
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे
********************************************
सभी सोना से निवेदन है कि
अपने बाबू को अपनी गली में आने के लिए
विवश ना करें वरना इतनी लठ्ठ पड़ेंगे
की आपका बाबू बाबूलाल हो जाएगा।
********************************************
अगर कहीं घूमने का मन हो तो गूगल मैप पर घूम लेना
मैं खुद अभी केनेडा में हूं…
थोड़ी देर बाद London, निकल जाऊंगा
More Stories
Sema & Marana Kadi Jokes in Tamil
Kadi Jokes in Tamil with Answers
Funny Jokes on Daru in Hindi