Navratri ke Funny Special Chutkule
वाह बेटा, नौ दिनों तक
माँ दुर्गा – माँ दुर्गा
उसके बाद, दे मुर्गा – दे मुर्गा..
************************************************
नवरात्रि के चलते WhatsApp इतना भक्तिमय हुआ पड़ा है कि
मन करता है मेसेज भी चप्पल उतार कर पढू!
************************************************
हे माता रानी 🙏
सभी महिलाओं को घर मे दीवाली की
सफ़ाई करने में भी वैसी ही शक्ति प्रदान कीजिये 🤷
जैसी, नवरात्रि में 9 दिन फुदक-फुदक कर
गरबा और डांडिया करने के लिये दे रही हैं 😜
जय माता दी 😂🤣😂
************************************************
राहुल गांधी– गुजरात में बिलकुल भी शांति नहीं है,
मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सैकड़ों लोग
छोटी-छोटी लाठियों से लड़ रहे थे 😠🤬
मोदी– अरे पप्पुजी, उसे “दांडिया” कहते है! 😂🤣😝
************************************************
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये, लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए! 🎶🎵
Que.: इस कविता में, कवि कहाँ है और क्या कर रहा है🤔
Answer: इस कविता में कवि Wine shop के बाहर खड़ा है
और उसका नवरात्रि का व्रत है!
************************************************
जिस व्यक्ति को ये नहीं पता कि जीवन में
कब कदम आगे बढ़ाना है कब पिछे लेना है।
वो कभी गरबा नहीं खेल सकता।
😂😂😜😜😜😄