Latest Funny Jokes on Santa Banta in Hindi
जज साहब ने सजा सुनाई
पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1००० रुपये
तब संता ने जज से पुछा :-
“दुसरा भी एक थप्पड मार दू .??
जज गुस्से से :- क्यो..??
संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास 2००० रुपये का नोट है।
********************************************************************
सांता अपनी गर्लफ्रेन्ड को किस करने ही वाला था कि,
गर्लफ्रेन्ड ने रोक दिया और कहा –
“नहीं, नहीं, ये सब शादी के पहले नहीं…”
जोश में होश खोकर सांता तुरंत बोला –
“ओये सोणिये, मैं शादीशुदा ही हुँ, तू टेंशन ना ले…”
********************************************************************
संता सिंह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में गया
संता – बोलो जान क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज़्ज़ा मंगा लो
और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो
संता – अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ़्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी जो खड़ी है
********************************************************************
जगजीत सिंह गा रहे थे:
ये दौलत भी ले लो,
ये शौहरत भी ले लो……
संता उठा: मैं तो बहुत परेशान हूँ,
मेरी तो औरत भी ले लो.
********************************************************************
संता – यार मैं जिस लड़की से प्यार करता था
उसने मुझसे शादी से इन्कार कर दिया ,,
बंता – क्यों ??
तुमने उसे बताया नहीं कि तुम्हारा बाप करोड़पति है ,,
संता – बताया था ,,
इसीलिए उसने मेरे बाप से शादी कर ली ,,
पहले मैं उसे “जान” कहता था अब “अम्मी जान ” कहता हूँ
********************************************************************
पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..
संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता – क्यूँ खोलू ?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो !
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।
********************************************************************
मारूती 800 की निलामी हो रही थी
बोली लगी 15 लाख, 20 लाख, 40 लाख
संता- इस खटारा मे ऐसा क्या है ?.
मालिक- इसके 23 एक्सिडेन्ट हुए है,
हर बार सिर्फ बीवी मरती है
संता- इसकी माँ की आँख…. 1 करोड… !!!!
********************************************************************
संता की पुलिस थाने में धुलाई कर रहे थे
थानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता को
ट्रक के नीचे क्यों फेंका
संता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला था
इसलिए मैंने फेंक दिया
थानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?
संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा था
थानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है।