Sharabi Ke Chutkule
यमराज- मैं तुम्हारी जान लेने आया हूँ…
शराबी आशिक- लेकिन वो तो अब यहां नहीं रहती
यमराज-अरे पागल तेरी जान लेने आया हूं मैं
शराबी आशिक- मैं भी तो उसी के बारे में बता रहा हूं कि
उसकी शादी हो गई पिछले साल.. अब लखनऊ में रहती है
इसके बाद क्या था यमराज खाली हाथ लौट गए.
****************************************************
पुलिसवाले ने पूछा :- इतनी क्यूँ पी रखी है?
शराबी :- क्या करूँ, मजबूरी थी!
पुलिसवाला :- कैसी मजबूरी?
शराबी :- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
****************************************************
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी
से टकरा गया बॉडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे..
शराबी :- अबे जो गिरा वो तो कुछ
बोल नहीं रहा तुम काहे नेता बन रहे हो!
****************************************************
हरीलाल का पेट खराब था..
पत्नी बोली :- आजवाइन ले लो!
हरीलाल :- शाम को टुन्न होकर घर आया
तो पत्नी बोली :- यह क्या है..
हरीलाल :- वही जो तूने सुबह कहा था कि
आज वाइन ले लो 😀
****************************************************
एक शराबी ने दोस्तों की पार्टी का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की..
सुबहा जब घर पहूचा तो बकरा घर पे ही खड़ा था.
शराबी ने बीवी से पूछा: बकरा कहाँ से आया??
बीवी घुस्से से: “बकरे को गोली मारो,
रात से कुत्ता गायब है” 😂😂😂
सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा
साले, ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए. पता ही नहीं चला!
****************************************************
संता ने प्रीतो नूँ मैसेज भेजया:
आखरी पैग चल रया ऐ, अद्दे घंटे विच घर पहुँच जावाँगा ।
जे नहीं आया ते ऐही मैसेज दोबारा पढ़ लईं।
****************************************************
शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!
More Stories
Raksha Bandhan Funny Jokes in Hindi
Independence Day Funny Jokes in Hindi
Non Veg Jokes in Hindi